सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का राज्य स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण
मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की ली जानकारी
मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की ली जानकारी चौथम. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को तीन सदस्यीय राज्य स्तरीय टीम ने नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के लिए निरीक्षण किया. बताया जाता है कि दो दिवसीय निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों ने अस्पताल में राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. राज्य स्तरीय टीम में डॉ राजकमल, डॉ उमाशंकर और सदर अस्पताल से डॉ. शशि शामिल थे. जांच टीम ने अस्पताल के ओपीडी सेवा, इमरजेंसी सेवा, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, लैब, एक्स-रे, दवा भंडार, साफ-सफाई और सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था का विशेष रूप से निरीक्षण किया. इस दौरान चौथम सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल कुमार, बीएचएम अमर कुमार, फार्मासिस्ट रणजीत कुमार, जीएनएम, एएनएम और अन्य कर्मी मौजूद रहे. टीम ने स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर तथा मानक के अनुरूप बनाने पर जोर दिया. सभी संबंधित कर्मियों को बेहतर प्रदर्शन करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के आवश्यक निर्देश दिए गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
