प्रतियोगिता में उत्कृष्ट युवक व युवतियां को किया जायेगा पुरस्कृत
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट युवक व युवतियां को किया जायेगा पुरस्कृत
परबत्ता. प्रखंड में नव वर्ष के अवसर पर युवाओं में सेना व पुलिस में नौकरी के लिए अभ्यास के लिए जागरूक करने व स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केएमडी कॉलेज परबत्ता के मैदान में एक जनवरी को दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता का आयोजन नि:शुल्क फिजिकल एकेडमी, केएमडी कॉलेज परबत्ता से जुड़े युवाओं के सहयोग से किया गया है. आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में युवक व युवतियों के लिए अलग-अलग दौड़ प्रतियोगिता रखी गयी है. युवक वर्ग के लिए 1600 मीटर जबकि युवती वर्ग के लिए 100 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में क्षेत्र के बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है. युवाओं में इसे लेकर उत्साह है. आयोजकों के अनुसार, दोनों वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. प्रत्येक वर्ग में टॉप 10 प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
