किसानों के बीच उपलब्ध कराया गया फसल सुरक्षा किट

सुरक्षा किट में तीर, एनपीके, नीम तेल, सल्फर एवं कुछ दवाइयां उपलब्ध कराए गए

By RAJKISHORE SINGH | December 30, 2025 10:18 PM

चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन स्थित कार्यालय में मंगलवार को किसानों के बीच फसल सुरक्षा किट का वितरण किया गया. यह सुरक्षा किट खास करके उन किसानों को उपलब्ध कराए गए जिन किसानों के द्वारा पूर्व में सरसों, दलहन आदि के बीजों का उठाव किया गया था. इसी फसल सुरक्षा के लिए यह किट उन किसानों को उपलब्ध कराए गए. इस सुरक्षा किट में तीर, एनपीके, नीम तेल, सल्फर एवं कुछ दवाइयां उपलब्ध कराए गए. किसानों के द्वारा लगाए गए सरसों दलहन एवं तीसी फसल को किट में उपलब्ध कराए गए दवाओं का छिड़काव के माध्यम से फसल की सुरक्षा किया जा सके. मौके पर कृषि पदाधिकारी सरयुग रविदास, कृषि समन्वयक रूपेश कुमार, संजय कुमार, रवि शंकर कुमार के अलावा कृषि सलाहकार अमृतेश कुमार आदि मौजूद रहे. कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि यह किट क्षेत्र के 300 से ऊपर किसानों के बीच उपलब्ध कराए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है