महिला संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कल्याणकारी योजनाओं की दी गयी जानकरी

महिलाओं के सहयोग बिना हर बदलाव अधूरा है

By RAJKISHORE SINGH | May 2, 2025 10:19 PM

मानसी. मजदूर दिवस पर जीविका दीदी के तत्वावधान में मानसी प्रखंड के प्रतिज्ञा ग्राम संगठन अमनी और गौरी शंकर ग्राम संगठन सैदपुर में एवं अमनी में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं के सहयोग बिना हर बदलाव अधूरा है. नारों के साथ महिला संवाद का आयोजन ग्राम संगठन के निदेशक मंडल एवं आयोजन दल के सदस्यों ने संयुक्त रूप से अलग अलग अंदाज में किया. महिला संवाद को आयोजन दल के लीडर के अलावा प्रखंड परियोजना प्रबंधक घनश्याम दीनबंधु, प्रबंधक संचार जूही, जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार, पंचायतीराज पदाधिकारी आनंद रंजन ने संबोधित कर सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर आकांक्षा उजागर करने में प्रेरित किया. आकांक्षा के दौरान सड़क, नाला, शौचालय, आवास, आयुष्मान कार्ड के अलावा जननी सुरक्षा योजना और पेंशन योजना की राशि बढ़ाने एवं महिलाओं को उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रखंड स्तर पर महिला डिग्री कालेज खोलने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है