ट्रैक्टर के धक्के से महिला की हुई मौत

ट्रैक्टर के धक्के से महिला की हुई मौत

By RAJKISHORE SINGH | September 23, 2025 10:13 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के बलैठा चौढली जमींदारी बांध सह पथ पर नारदपुर पेट्रोल पंप समीप ट्रैक्टर के धक्के से मंगलवार को एक 32 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतका की पहचान चौढली पंचायत के विशनी बथान गांव निवासी दीपक शर्मा के करीब 32 वर्षीय पत्नी सुजिता देवी के रूप में हुई. उक्त महिला ननद के साथ बाइक पर सवार होकर डुमरी बाजार जा रही थी. इसी दौरान नारदपुर चौक के पास घटना हुई. बाइक पर सवार उसकी ननद को हल्की चोट लगी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है