करेंट लगने से महिला मौत

महिला की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया

By RAJKISHORE SINGH | September 26, 2025 9:50 PM

खगड़िया. सदर प्रखंड के जलकौड़ा पंचायत के गहटारा वार्ड संख्या 8 में करेंट लगने से महिला की मौत हो गयी. बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर गहटारा निवासी राम पुकार सहनी की 30 वर्षीय पत्नी स्नेहा देवी पंखा चलाने के लिए बोर्ड में पल्क लगा रही थी. इसी दौरान करंट लग गया. जिसके कारण वह मूर्छित हो गयी. परिजनों ने स्नेहा को इलाज के लिए जलकौड़ा स्थित नेशनल मेडि केयर हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. एस जेड रहमान ने मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है