शुंभा में कचरे की डंप से ग्रामीण परेशान
बारिश के कारण कचरा से दुर्गंध फैलने लगा है. स्थानीय लोगों में संक्रमण फैलने की आशंका है
अलौली. प्रखंड के शुंभा पंचायत में सरस्वती स्थान चौक से मराईन थान जाने वाली मुख्य सड़क किनारे कचरा डंप करने राहगीरों को काफी परेशानी होती है. स्थानीय लोगों ने मुखिया को कई बार शिकायत किया, लेकिन किसी तरह का पहल नहीं किया गया है. बारिश के कारण कचरा से दुर्गंध फैलने लगा है. स्थानीय लोगों में संक्रमण फैलने की आशंका है. स्थानीय लोगों ने कहा कि कचरा व किचड़ की वजह से एक किलोमीटर की दूरी तय कर गंतव्य स्थान जाना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के पचरहा गांव के पास कचरा भवन तो बना दिया गया, लेकिन, उसका उपयोग नहीं होता. विजय चौक पर ही सैकड़ों दुकानदार खुले में कचरा फेंक देते हैं. मछली और मुर्गा बेचने वाले दुकानदार अपने बचे हुए अवशेष भी इसी ढेर पर फेंकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
