पढ़ाई के समय स्कूल छोड़कर नाव पर घूम रहे बच्चों का वीडियो हो रहा वायरल, डीएम ने लिया संज्ञान

जिला प्रशासन सभी अभिभावकों एवं आमजन से अपील करता है कि वर्तमान में वर्षा ऋतु एवं नदियों/नहरों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अपने बच्चों को नदियों, नहरों, तालाबों आदि में खेलने के लिए न जाने दें.

By RAJKISHORE SINGH | July 22, 2025 9:46 PM

सोशल मीडिया पर खूब हो रहा बच्चों का तस्वीर वायरल ………… ……….. खगड़िया. पढ़ाई के समय स्कूल छोड़कर नाव पर घूम रहे बच्चों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलते डीएम नवीन कुमार ने संज्ञान लिया. वायरल तस्वीर के सार्वजनिक होते ही जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों से शोकॉज करने का निर्देश दिया. उन्होंने घटना की गहन जांच करने का निर्देश दिया. कहा कि संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी. भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे. साथ ही जिला प्रशासन सभी अभिभावकों एवं आमजन से अपील करता है कि वर्तमान में वर्षा ऋतु एवं नदियों/नहरों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अपने बच्चों को नदियों, नहरों, तालाबों आदि में खेलने के लिए न जाने दें. उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को स्कूल छोड़कर धार में स्नान करने के दौरान चार बच्चे डूब गये थे. जिसके कारण चारों बच्चों की मौत हो गयी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि वायरल वीडियो में मध्य विद्यालय जानकीचक परबत्ता के बच्चे नौका बिहार करते दिखाई दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है