दो वारंटी गिरफ्तार, भेजा जेल
थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया.
बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार वारंटी से आवश्यक पूछताछ कर रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना पर पुलिस ने बीते शनिवार की रात बलैठा गांव निवासी जितेंद्र सिंह के पुत्र श्यामानंद सिंह एवं कैंजरी पंचायत के गवास बीन टोली गांव निवासी सकलदेव सिंह के पुत्र बैचन सिंह को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार वारंटी कई वर्षों से फरार चल रहे थे. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर बेलदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि अलग-अलग गांव से दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार वारंटी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
