महेशखूंट में एनएच 31 पर ट्रक ने अधेड़ मजदूर को रौंदा, मौत

आक्रोशित परिजनों ने एनएच 31 जाम कर दिया. एनएच 31 लगभग आधे घंटे तक जाम रहा

By RAJKISHORE SINGH | September 14, 2025 11:12 PM

महेशखूंट. थाना क्षेत्र के काजीचक ढाला- भूमि मंडल द्वार के बीच रविवार की सुबह एनएच 31 पर अनियंत्रित ट्रक ने अधेड़ को रौंद दिया. जिसके कारण अधेड़ की घटना स्थल पर मौत हो गयी. आक्रोशित परिजनों ने एनएच 31 जाम कर दिया. एनएच 31 लगभग आधे घंटे तक जाम रहा. बताया जाता है कि महेशखूंट बिचली टोला निवासी प्रभु शर्मा के 50 वर्षीय पुत्र महेन्द्र शर्मा सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान ट्रक ने रौंद दिया. परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह महेन्द्र शर्मा गांव से सपहा स्थित बासा जा रहा था. इसी दौरान काजीचक ढाला-भूमि मंडल द्वार के बीच एनएच 31 पर खगड़िया की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. लोगों ने बताया कि महेन्द्र शर्मा लेथ मिस्त्री था. मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन रोते बिलखते घटना स्थल पहुंच गया. आक्रोशित परिजनों ने खगड़िया-महेशखूंट पथ को आधे घंटे तक सड़क जाम कर दिया. परिजनों ने शव को एनएच 31 पर रखकर चालक की गिरफ्तारी की मांग की. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर राजू कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर परिजन को समझा बूझकर जाम हटाया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से मृतक के घर कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है