आगामी विस चुनाव की तैयारी को लेकर बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण

महिला मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदाता सूची में शामिल करने को कहा गया

By RAJKISHORE SINGH | May 14, 2025 9:58 PM

मानसी. आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारी के आलोक में निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के आलोक में जनता उच्च विद्यालय में बीएलओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी बीएलओ को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी राजीव कुमार ने पारदर्शिता के साथ नए मतदाताओं को बनाने को लेकर सभी आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया. साथ ही महिला मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदाता सूची में शामिल करने को कहा गया. मुख्य प्रशिक्षक पिंटू कुमार एवम सुनील कुमार द्वारा अन्य मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई. प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कृषि समन्वयक नवीन कुमार विकास मित्र अभिषेक कुमार एवं सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी सह शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है