पुरानी रंजिश को लेकर बड़ी चक में तीन लोगों पर किया तलवार से हमला, प्राथमिकी

पीड़िता ने आवेदन में बताया कि वह अपने पति अनुज कुमार के साथ गोगरी से घर आ रही थी.

By RAJKISHORE SINGH | May 8, 2025 7:55 PM

गोगरी. थाना क्षेत्र के बड़ी चक वार्ड संख्या 18 में पूर्व से घात लगाए लोगों ने तीन लोगों पर तलवार से हमला किया. जख्मी लोगों का इलाज रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है. घायल के परिजन बबिता कुमारी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें जागो पासवान, राजीव पासवान, राजा कुमार, सलेश कुमार, धीरज पासवान, विकास पासवान, कन्हैया कुमार, टुनटुन पासवान, मिथुन पासवान, राहुल कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया. पीड़िता ने आवेदन में बताया कि वह अपने पति अनुज कुमार के साथ गोगरी से घर आ रही थी. तभी भगवान हाई स्कूल मैदान के पास पुराना मंच के समीप सभी नामजद पूर्व से घात लगाकर बैठा था. जैसे ही मंच के पास पहुंची की नामजद आरोपित जागो पासवान ने गाली गलौज करते हुए बबिता देवी का कान का बाली जबरन खोल लिया. बबिता देवी का पति अनुज कुमार छुड़ाने गए तो नामजद ने उन्हें भी मारा. बचाने पहुंचे भैसूर अरबिंद कुमार सिंह, पुत्र शिवम कुमार को भी तलवार से हमला कर दिया. जहां सभी घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घायल के परिजन बबिता देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है