चोरी की बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

गिरफ्तार सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है

By RAJKISHORE SINGH | September 13, 2025 9:48 PM

मानसी. रेल थाना पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान संतोष कुमार, मिथुन कुमार, सचिन कुमार के रूप में की गयी. रेल थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के पास से चोरी की बाइक सहित 5 माेबाइल, सोने के गहने व अन्य छोटे छोटे सामान बरामद हुए. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. छापेमारी टीम में पुअनि महेश कुमार चौहान, एएसआई संदीप कुमार पासवान, सिपाही गुड्डू यादव, राजू कुमार, जितेन्द्र कुमार पासवान एवं चालक मिथुन कुमार पासवान थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है