अलग-अलग मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा
थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामले के तीन आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
चौथम. थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामले के तीन आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तीनों गिरफ्तार आरोपित को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि चौथम थाना कांड संख्या 371/25 के प्राथमिकी अभियुक्त सोनवर्षा घाट निवासी राजो सिंह के पुत्र पप्पू सिंह को गिरफ्तार किया गया. मामले में बताया गया कि पप्पू सिंह शराब तस्करी मामले में आरोपित था. तथा चौथम पुलिस के द्वारा छापामारी के दौरान बड़ी मात्रा में पप्पू सिंह के ठिकाने से शराब बरामद की गयी थी, जबकि दूसरे कांड संख्या 290/25 में थाना क्षेत्र के करुआ निवासी मोहम्मद अयूब पिता रज्जाक अली, एवं मोहम्मद इनाज पिता अयूब अली दोनों करूआ गांव निवासी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया. गिरफ्तार दोनों व्यक्ति पर ब्लैकमेलिंग कर एक लड़की का तस्वीर वायरल करने के मामले में आरोपित था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तीनों आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
