बोबिल के यददुबासा में उचक्कों ने की दुकान में चोरी

थाना क्षेत्र में बढ़ती कड़ाके की ठंड में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, तो वहीं शीतलहर का फायदा उठाकर चोर-उचक्के चोरी की घटना को अंजाम देकर लोगों की नींद उड़ा दी है.

By RAJKISHORE SINGH | December 28, 2025 8:54 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र में बढ़ती कड़ाके की ठंड में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, तो वहीं शीतलहर का फायदा उठाकर चोर-उचक्के चोरी की घटना को अंजाम देकर लोगों की नींद उड़ा दी है. गत शनिवार की रात जब लोग कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अपने-अपने घरों में दुबके थे, तब उचक्कों ने बोबिल के यददुबासा गांव स्थित रतन पासवान के छोटे से गुमटी में चोरी की घटना को अंजाम देकर उसके जीविका का सहारा छीन लिया. घटना की सूचना पर समाजसेवी ऋषभ कुमार पीड़ित दुकानदार के घर पहुंचकर उन्हें हरसंभव सहयोग का भरोसा देते इसकी सूचना तत्काल थानाध्यक्ष को देकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की. इन्होंने बताया कि बीते दो सप्ताह में एक ही दुकान में दो बार चोरी की घटना को अंजाम देकर उचक्कों ने पुलिस गश्ती पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है. इन्होंने बताया कि सुदूरवर्ती देहात में पुलिस गश्ती नहीं होने से चोर-उचक्के बेखौफ है, इसके कारण किसान एवं दुकानदार कड़ाके की ठंड में रतजगा करने को विवश हैं. इसके पूर्व भी जब उसके दुकान में चोरी हुई तो गांव के कुछ युवक ने दो हजार रुपये का सहयोग देकर उसके जीविका का सहारा बना, लेकिन दूसरी बार फिर चोरी की घटना से पीड़ित परिजनों में मायूसी छाई हुई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, पुलिस मामले की छानबीन कर घटना में संलिप्त आरोपित को पकड़कर सख्त कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है