कीटनाशक खाने से युवक की हालत बिगड़ी
कीटनाशक खाने से युवक की हालत बिगड़ी
महेशखूंट. थाना क्षेत्र के पकरैल गांव के वार्ड सात निवासी विंदेश्वरी शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार ने शनिवार को आत्महत्या का प्रयास किया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों ने बताया कि सुमित कुमार दिल्ली में चालक है. कुछ दिन पहले ही वह घर आया था. परिजनों द्वारा जीविकोपार्जन के लिए डाले जा रहे दबाव से नाराज होकर उसने शुक्रवार को धारदार हथियार से अपने बाएं हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया. परिजनों ने उसका इलाज कराया. फिर शनिवार को सुमित ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन, परिजनों ने उसे बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ निशांत राज ने बताया कि इलाज किया जा रहा है. प्राथमिक उपचार के साथ गैस्ट्रिक लेवेज की सलाह दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
