पांच डिसमिल जमीन की मांग को लेकर अंचल कार्यालय का किया जाएगा घेराव

बिहार सरकार बिहार के सभी बेघर भूमिहीन गरीबों को ना सिर्फ 5 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराएगी.

By RAJKISHORE SINGH | September 19, 2025 10:55 PM

खगड़िया. सदर प्रखंड के लाभगांव फील्ड में बेघर भूमिहीन लोगों की बैठक हुयी. बैठक की अध्यक्षता कामरेड डोमन पासवान ने किया. बैठक को सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि लाभगांव के बेघर गरीब लोग 35 वर्ष पूर्व बाहर के बड़े जमींदार के 37 बीघे जमीन पर झोपड़ी बना कर रह रहे हैं. उस समय जमींदार और प्रशासन द्वारा गरीबों पर हमला हुआ था. मगर बास आंदोलनकारियों ने लाल झंडे के नेतृत्व में काफी धैर्य, संयम और एकता के साथ जमीन पर ना सिर्फ डटे रहे. बल्कि लगातार आंदोलन के बल पर पर्चे की मांग भी करते रहे. लगातार विधानसभा में सीपीआईएम विधायक दल के नेता कामरेड अजय कुमार द्वारा बेघर भूमिहीन गरीबों को बसने के लिए 5 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया था. सरकार द्वारा जवाब दिया गया कि बिहार सरकार बिहार के सभी बेघर भूमिहीन गरीबों को ना सिर्फ 5 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराएगी. बल्कि उस पर प्रधानमंत्री आवास योजना से घर भी देगी. जो लोग वर्षों से कहीं बसे हैं तो उस जमीन की प्रकृति का पता लगा कर पर्चा भी देगी. जमीन अगर रैयती होगी तो उसे सरकार अधिग्रहण कर बेघरों को उपलब्ध कराने का काम करेगी. लाभगांव में सरकार के इसी निर्णय के आलोक में भूस्वामी को उनके जमीनों का पैसा भुगतान भी पिछले दिनों कर दिया गया. लाभगांव के बेघर लोगों ने हर बार अपनी एकता और संघर्ष के बदौलत प्रशासन के सामने 5 डिसमिल की मांग जारी रखा. संजय कुमार ने कहा अभी हाल में सदर अंचलाधिकारी द्वारा एक बार फिर नए सिरे से लाभगांव में 70-80 बसे हुए लोगों की बैठक कर उन्हें कहा गया कि सरकार का ऐसा कोई निर्णय नहीं है. ऐसे में आपको 5 डिसमिल जमीन का पर्चा कभी नहीं मिल सकता है. अगर आपको पर्चा चाहिए तो 3 डिसमिल या उससे कम लेने के लिए आपको तैयार होना पड़ेगा. सभी बेघर भूमिहीन लोगों ने 5 डिसमिल जमीन के पर्चा को लेकर साफ निर्णय लिया कि अगर जरूरत पड़ेगा तो अंचलाधिकारी और समाहर्ता के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा. बैठक को डीसीएम संजीव कुमार, चंद्रकला देवी, कौशल्या देवी, अदालत पासवान,रामबिलास पासवान सहित दर्जनों बेघर भूमिहीन लोगों ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है