रामधुन यज्ञ से इलाका हुआ भक्तिमय

प्रखंड क्षेत्र के कुर्बन पंचायत अंतर्गत गंधारसन गांव के बजरंगबली मंदिर में ग्रामीणों के सहयोग से 24 घंटे का रामधुनी यज्ञ का आयोजन किया गया है.

By RAJKISHORE SINGH | May 7, 2025 11:20 PM

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के कुर्बन पंचायत अंतर्गत गंधारसन गांव के बजरंगबली मंदिर में ग्रामीणों के सहयोग से 24 घंटे का रामधुनी यज्ञ का आयोजन किया गया है. रामधुनी यज्ञ को लेकर 108 कुमारी कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा में भाग लिया. रामधुनी यज्ञ में अलग-अलग जिले से चार रामधुनी मंडली ने भाग लिया है. जिसमें हरि ओम शांति निकेतन तूफान संगीत कला मंडली रामनगर बेलदौर के कलाकारों का कला देखने को मिला, जबकि महंत नीतीश कुमार ने भक्ति गीत से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. आयोजक कर्ता भिखारी सिंह ने बताया कि गंधारसन बजरंगबली चौक पर लगातार दो वर्षों से रामधुनी यज्ञ का आयोजन किया जाता है. रामधुनी यज्ञ होने से अमन और चैन कायम रहता है. मौके पर पूर्व मुखिया सुनील शर्मा, भवानी सिंह, चंदेश्वरी मिस्त्री, पूर्व सरपंच विजय शर्मा, रवि भगत समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है