बाढ़ के पानी में डूबने से किशोर की मौत

बाढ़ के पानी में डूबने से किशोर की मौत

By RAJKISHORE SINGH | September 18, 2025 10:59 PM

परबत्ता. थाना क्षेत्र के लगार पंचायत के चकप्रयाग ढाला के समीप बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबकर मौत हो गयी. घटना गुरूवार दोपहर की बतायी जा रही है. पुलिस ने शव बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि हरिनामार गांव निवासी दीपक गुप्ता का 14 वर्षीय पुत्र रवि कुमार साथियों के साथ बाढ़ की पानी में स्नान करने गया था. नहाने के दौरान रवि गहरे पानी में चला गया. रवि को डूबते देख अन्य साथियों ने हल्ला कर लोगों को एकट्ठा किया. तब तक रवि नदी में डूब गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी ग्रामीण व परिजनों को दी. परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से लापता रवि की तलाश की. दो घंटे बाद रवि का शव नदी से बरामद किया. शव मिलते की घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गया. परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. इधर, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है