केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
एसबीआई में शिक्षकों को किया गया सम्मानित
खगड़िया. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिन केक काटकर मनाया गया. जिले के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक शिक्षक दिवस मनाया गया. शुक्रवार को शिक्षण संस्थानों में डॉ राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाने के लिए छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों में सुबह से काफी उत्साह था. छात्रों ने शिक्षक दिवस को सेलिब्रेट करते हुए शिक्षकों को पेन, डायरी व चॉकलेट, उपहार भेंट किया. शिक्षकों द्वारा केक काटकर व गुब्बारे उड़ाकर जश्न मनाया गया. न्यू एंबीशन पब्लिक स्कूल पावर हाउस रोड सन्हौली में बच्चों ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया. बच्चों ने स्कूल के डायरेक्टर अनुपम सिंह, प्राचार्य केपी सिंह, उप प्राचार्य सोनाली कुमारी, परीक्षा नियंत्रक अम्बु कुमार, योगेश कुमार सिंह आदि शिक्षकों को केक खिलाया. वहीं एसएस हंस वाहिनी कोचिंग सेंटर ठाठा में शिक्षक दिवस मनाया गया. कोचिंग के बच्चों ने उपहार स्वरूप शिक्षकों को पेन भेंट किया. मौके पर कोचिंग के सीएमडी गौरी शंकर राजहंस, विनीत कुमार मिश्रा, शिक्षक रजनीश कुमार, वासुकी मिश्रा, अभिनव आर्यन, दीपक कुमार, अंकित कुमार, डीना मंडल, मौसम कुमारी, दीपा कुमारी आदि मौजूद थी.
एसबीआई में शिक्षकों को किया गया सम्मानित
शहर के गौशाला रोड स्थित एसबीआई शाखा में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. एसबीआई के शाखा प्रबंधक कुंज बिहारी कुमार, उप प्रबंधक अमित कुमार, सहायक प्रबंधक संतोष कुमार ने जिले के वरिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया. शाखा प्रबंधक कुंज बिहारी ने राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका की चर्चा की. वहीं शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मध्य विद्यालय मथार पश्चिम के प्रधानाध्यापक हरि मोहन प्रसाद निराला ने समाज के निर्माण में शिक्षकों के योगदान की चर्चा की. मौके पर बैंक कर्मी रविंद्र कुमार, अंशु कुमारी, श्रवण कुमार मौजूद थे. जबकि शाखा प्रबंधक व उपप्रबंधक अमित कुमार द्वारा शिक्षक मध्य विद्यालय संतोष के शिक्षक कमल किशोर, मध्य विद्यालय मथार पश्चिम के शिक्षक हरि मोहन प्रसाद निराला, यूएचएस छोटी बलहा के शिक्षक हरिशंकर ठाकुर, प्राथमिक विद्यालय शिशबन्नी के शिक्षक मनोज कुमार सिंह, रेलवे प्राथमिक विद्यालय मानसी के शिक्षक पंकज कुमार, प्राथमिक विद्यालय मुसहरी गाजीघाट के शिक्षक रविश कुमार, प्राथमिक विद्यालय कोदरा के शिक्षक सुमन कुमार सिंह, मध्य विद्यालय मोहनपुर के शिक्षक सुभाष कुमार, प्राथमिक विद्यालय सिमाना टोला के शिक्षक संतोष कुमार, यूएचएस श्याम घरारी के शिक्षक कृति आलोक, प्राथमिक विद्यालय मुसहरी गाजीघाट के शिक्षक सुरेंद्र कुमार सुमन को सम्मानित किया गया. इधर, शहीद प्रभु नारायण एकेडमी माड़र में बच्चों ने केक काटकर शिक्षक दिवस पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण को याद किया. मौके प्रधानाध्यापक निकेश कुमार, शिक्षिका अनुपम कुमारी, शिक्षक गौतम कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
