सांगठनिक समन्वय व सशक्त बूथ कमेटी पार्टी की प्राथमिकता: उमेश सिंह कुशवाहा

खगड़िया सहित सभी 52 संगठनात्मक जिले के पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक आयोजित की

By RAJKISHORE SINGH | May 10, 2025 10:08 PM

खगड़िया. शनिवार को जदयू प्रदेश कार्यालय पटना द्वारा पार्टी के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग हुई. खगड़िया सहित सभी 52 संगठनात्मक जिले के पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक आयोजित की. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर सीमा पर तैनात भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को नमन करते हुए गहरी कृतज्ञता व्यक्त की गयी. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति प्रदेश भर में प्रो-इनकंबेंसी का स्पष्ट माहौल है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दूरदृष्टि रखने वाले नेता हैं. जिन्होंने जातीय गणना जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2025 अब दूर नहीं है. यह समय है कि हम 2025 में 225, फिर से नीतीश के संकल्प को लेकर पूरी ताकत से जुट जाएं. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, जिला संगठन प्रभारी मनोज ऋषिदेव, विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र कुमार सिंह, पप्पू सिंह निषाद, नन्दलाल राय, सोहन झा, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राका सहाय, युवा जिला अध्यक्ष सावन कुमार बंटी, शहाव उद्दीन, सतीश आनंद, विनय सिंह रोशन, ललित चौधरी, राकेश कुमार चौधरी, चन्देश्वरी राम, ललन कुमार सिंह, सिद्धांत सिंह छोटू, प्रखंड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह, मायाराम मंडल, अशोक राय, नगर परिषद कार्यकारी अध्यक्ष प्रभात शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है