विशेष ग्राम विकास शिविर का किया गया आयोजन

बीपीआरओ प्रमथ मयंक की मौजूदगी में अनुसूचित जाति के लोगों की समस्याएं सुनी गई

By RAJKISHORE SINGH | April 26, 2025 10:30 PM

चौथम. प्रखंड अंतर्गत रोहियार पंचायत स्थित अनुसूचित जाति बाहुल्य टोले में शनिवार को विशेष ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. जहां बीपीआरओ प्रमथ मयंक की मौजूदगी में अनुसूचित जाति के लोगों की समस्याएं सुनी गई. इस दौरान बीपीआरओ द्वारा उपस्थित लोगों को अनुसूचित जातियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई. साथ ही समस्याओं से जुड़े आवेदन लिए गए. अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा. मौके पर पंचायत के कई जनप्रतिनिधि सहित कई अधिकारी और पंचायत कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है