पहले प्रयास में शुभंकर नेट पास कर बना एनएचएआई के डिप्टी मैनेजर
शुभंकर नेट की परीक्षा में ऑल इंडिया में 112वां रैंक किया प्राप्त
शुभंकर नेट की परीक्षा में ऑल इंडिया में 112वां रैंक किया प्राप्त चौथम. प्रखंड क्षेत्र के धुतौली पंचायत के मालपा निवासी सह सीपीआई के पूर्व जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह के पुत्र शुभंकर कुमार सिंह ने नेट में परचम लहराया है. शुभंकर ने ऑल इंडिया में 112वां रैंक प्राप्त किया है. शुभांकर एनएचएआई में डिप्टी मैनेजर पद पर चयन हुआ है. शुभंकर के डिप्टी मैनेजर के पद पर चयनित होने पर परिजनों में खुशी का माहौल है. धुतौली निवासी प्रभाकर प्रसाद सिंह व ममता कुमारी ने पुत्र शुभंकर को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की. सफल शुभंकर ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा एसएल डीएवी से 10वीं, होलीक्रास पब्लिक स्कूल मुजफ्फरपुर से 12वीं परीक्षा पास की. एनआईटी हमीरपुर हिमाचल प्रदेश से इंजीनियरिंग पास किया. इसके बाद पहले प्रयास में गेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर एनएचएआई में डिप्टी मैनेजर का पद हासिल किया. मौके पर डॉ. मनोज कुमार, सतीश कुमार चौरासिया, मोहन कुमार, सुधाकर कुमार, पवन सिंह, दयाकर सिंह, योगेंद्र शर्मा आदि लोगों ने सफल शुभंकर व उसके माता पिता को बधाई दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
