मथुरापुर शिव मंदिर आसपास बनेगा शिव परिचर्चा सामुदायिक भवन : विधायक बबलू मंडल

नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत टीकारामपुर स्थित मथुरापुर शिव मंदिर परिसर में रविवार को एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का भव्य आयोजन किया गया.

By RAJKISHORE SINGH | December 29, 2025 9:57 PM

खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत टीकारामपुर स्थित मथुरापुर शिव मंदिर परिसर में रविवार को एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सदर विधायक सह जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने किया. परिचर्चा की अध्यक्षता शिव शिष्या विद्या गुरु बहन ने की, जबकि संचालन शिव शिष्य कैप्टन योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया. उद्घाटन संबोधन में विधायक बबलू कुमार मंडल ने शिव गुरु व शिव शिष्य हरिद्रानन्द, नीलम गुरु बहन सहित उपस्थित सभी शिव शिष्यों को नमन करते हुए शिव गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि “आज हम जो कुछ भी हैं, वह शिव गुरु की कृपा और आशीर्वाद का ही परिणाम है. जीवन में लौकिक और पारलौकिक सुख प्राप्त करने के लिए शिव गुरु परिचर्चा में सहभागिता, उनके प्रति श्रद्धा भाव व नमः शिवाय पंचाक्षरी मंत्र का 108 बार जाप आवश्यक है. विधायक ने आगे घोषणा करते हुए कहा कि यदि मंदिर परिसर के आसपास भूमि उपलब्ध होती है, तो यहां एक भव्य शिव परिचर्चा सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जायेगा. कड़ाके की ठंड में गरीबों को राहत, सैकड़ों परिवारों को कंबल वितरण कार्यक्रम के उपरांत विधायक बबलू कुमार मंडल ने जदयू के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजकुमार फोगला के नेतृत्व में उत्तरी माड़र पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, बंसबिट्टी परिसर में सैकड़ों गरीब व जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया. कंबल पाकर बुजुर्गों और जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ झलक रही थी. इस अवसर पर ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने बिसबिट्टी मोड़ स्थित मालती धार पर पुल निर्माण के लिए सार्थक पहल करने का आश्वासन भी दिया. मौके पर बेगूसराय विधानसभा प्रभारी उमेश सिंह पटेल, जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, जयप्रकाश मौर्य, देवधर प्रसाद सिंह, वालेश्वर सिंह, संतोष कुमार साह, गीता गुरु बहन, मीना गुरु बहन, रीना, रेणु एवं सुमा गुरु बहन सहित बड़ी संख्या में शिव शिष्य-शिष्याएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है