केडीएस कॉलेज गोगरी में सेमेस्टर 4 की परीक्षा शुरू

केडीएस कॉलेज गोगरी में सेमेस्टर 4 की परीक्षा शुरू

By RAJKISHORE SINGH | September 9, 2025 9:47 PM

गोगरी. केडीएस कॉलेज गोगरी में सेमेस्टर 4 की परीक्षा आयोजित की जा रही है. केडीएस कॉलेज गोगरी में केएमडी कॉलेज, परबत्ता के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक डॉ रोशन रवि ने बताया कि शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा ली जा रही है. आज प्रथम पाली में भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, जंतु विज्ञान और वनस्पति विज्ञान के एमजेसी पेपर-5 की परीक्षा आयोजित की गयी. इस परीक्षा में सभी 30 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. द्वितीय पाली में हिंदी, दर्शनशास्त्र और अंग्रेजी के एमजेसी पेपर-5 की परीक्षा आयोजित की गयी, जिसमें 80 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार भार्गव ने कहा कि उत्तर पुस्तिका की ओएमआर शीट संबंधी दिशा-निर्देश परीक्षार्थियों को दे दिया गया है. वीक्षक के रूप में राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष ब्रज विनोद गौतम, गणित विभाग के विभागाध्यक्ष वैभव निकेत शांडिल्य, दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ वर्षा किरण, रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ करुणेश केशव, इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ किरण कुमारी के द्वारा शांतिपूर्ण परीक्षा ली गयी, जबकि परीक्षा से जुड़ी हुई अन्य गतिविधियां को शिक्षकेत्तर कर्मचारी इंद्रदेव मंडल, पंकज कुमार, बबलू कुमार, पवन यादवेश, मीरा देवी के साथ ही मनीष कुमार, पवन कुमार, प्रवीण कुमार, विद्यानंद और साहेब ने सफलतापूर्वक संचालित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है