एसडीओ ने छापेमारी कर फर्जी नर्सिंग होम को किया सील

एसडीओ ने छापेमारी कर फर्जी नर्सिंग होम को किया सील

By RAJKISHORE SINGH | September 8, 2025 10:09 PM

बेलदौर. पीएचसी के आसपास करीब आधे दर्जन फर्जी नर्सिंग होम मरीजों का दोहन शोषण कर उनके जीवन से खिलवाड़ कर अधिकारियों को खुली चेतावनी दे रहे हैं. वहीं सोमवार को पीएचसी से महज 25 मीटर दूर संचालित एक फर्जी नर्सिंग होम पर गोगरी एसडीओ की छापेमारी से अन्य अवैध रूप से संचालित फर्जी नर्सिंग होम संचालकों के बीच हड़कंप मची हुई है. एसडीओ ने बेलदौर नगर पंचायत क्षेत्र के जमैया टोला में संचालित जीवन ज्योति के नाम से चल रहे नर्सिंग होम पर छापेमारी की, जिसका डॉक्टर आर्यन बताया जा रहा है. वहीं छापेमारी करने के दौरान एसडीओ ने इलाजरत दो गंभीर मरीज को तत्काल पीएचसी में भर्ती करवाया एवं संचालक से कागजात की मांग की, कागजात नहीं देने पर फर्जी नर्सिंग होम में सील करते हुए संचालक आर्यन को पकड़ कर अपने साथ लेकर चले गए. जिससे फर्जी नर्सिंग होम के चिकित्सकों में अफरा-तफरी की माहौल बनी हुई है. इस दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ मुकेश समेत संबंधित कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है