गोली मारने के मामले में गिरफ्तार सन्हौली के लाइनर को भेजा गया जेल

गोली मारने के लिए परबत्ता के शूटर को किया गया था हायर

By RAJKISHORE SINGH | September 9, 2025 10:45 PM

खगड़िया. मॉर्निंगवाक के दौरान आरओबी पर जमीन कारोबारी को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में लाइनर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लाइनर सन्हौली निवासी बबलू सिंह के पुत्र प्रियांशु कुमार उर्फ आकाश राज को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उसके पास से घटना में उपयोग किये गये स्पलेंडर बाइक बीआर 34 यू 9907 को जब्त किया गया. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि जमीन कारोबारी के गोली मारने के मामले में लाइनर की भूमिका निभाने वाला सन्हौली निवासी बबलू सिंह के पुत्र प्रियांशु कुमार उर्फ आकाश राज को गिरफ्तार किया गया. प्रियांशु ने लाइनर की भूमिका निभाया था. इससे पहले पुलिस ने मुख्य शूटर व दो लाइनर को गिरफ्तार किया था. मालूम हो कि बीते 13 अगस्त की सुबह आर ओबी पर मॉर्निंगवाक के दौरान सन्हौली निवासी नीरज चौधरी उर्फ बुलबुल को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था.

चार नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराई गयी थी प्राथमिकी

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि आरओबी पर युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. जख्मी के भाई रौशन कुमार ने चार नामजद व तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. जिसमें कारेलाल यादव पिता मुसो यादव साकिन रांको थाना मुफ्फसिल, अमित कुमार उर्फ गुड्डू सिन्हा, राकेश कुमार सिन्हा, अभिजीत सिन्हा उर्फ सोनू तीनों पिता स्व. अवधेश प्रसाद सिन्हा साकिन आदर्श नगर सन्हौली थाना चित्रगुप्त नगर एवं अन्य 03 अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 86/25 दर्ज किया गया था. घटना के बाद पुलिस ने नामजद आरोपित अमित कुमार उर्फ गुड्डू सिन्हा, अभिजीत सिन्हा उर्फ सोनू पिता अवधेश प्रसाद सिन्हा आदर्श नगर सन्हौली को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

गोली मारने के लिए परबत्ता के शूटर को किया गया था हायर

एसपी ने बताया कि जमीन कारोबारी बुलबुल चौधरी को गोली मारने के लिए परबत्ता के शूटर को हायर किया गया था. अनुसंधान के कम में इस कांड के अज्ञात अभियुक्त मिथुन कुमार पिता डोरे मुन्नी साकिन अगुवानी बस स्टैंड थाना परबत्ता को गोली मारने के लिए हायर किया गया था. गिरफ्तार मिथुन कुमार मुख्य शूटर था. शूटर मिथुन ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया था कि घटना में अन्य दो अज्ञात अपराधकर्मी सिन्टू कुमार एवं पिन्टू कुमार दोनों पिता हरेराम चौधरी साकिन अमनी थाना मानसी शामिल था. मिथुन कुमार मुख्य शूटर था. जबकि अमनी निवासी सिन्टू व पिन्टू लाइनर का काम किया था. तीसरा लाइनर सन्हौली निवासी प्रियांशु उर्फ आकाश राज को गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है