शहर के राजेंद्र सरोवर को नौ करोड़ 12 लाख रुपये से किया जायेगा जीर्णोद्वार व सौन्द्रीकरण

शहर के राजेंद्र सरोवर को नौ करोड़ 12 लाख रुपये से किया जायेगा जीर्णोद्वार व सौन्द्रीकरण

By RAJKISHORE SINGH | September 2, 2025 10:41 PM

सुकून व शांति से सुंदर व स्वच्छ स्थल पर दो पल गुजार सकेंगे लोग

राजेंद्र सरोवर में नौका विहार करेंगे लोग, रोजगार का मिलेगा अवसर

खगड़िया. जिले में एक भी पिकनिक स्पॉट-पार्क नहीं है, जहां सुकून व शांति से सुंदर व स्वच्छ स्थल पर दो पल गुजारा जा सके. अगर लगातार काम करने से जब मन उबने लगे या परिवार के साथ कुछ समय बाहर बिताने का मन करे तो अब कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं होगी. अब पटना, भागलपुर व अन्य प्रदेश के जैसा सरोवर का मनोरंजन खगड़िया में ही ले सकते हैं. राजेंद्र सरोवर के अंदर रेस्टोरेंट में खाने, पीने, टहलने, बैठने, मनोरंजन, सेल्फी प्वाइंट, झरना, शौचालय, नौका विहार आदि की व्यवस्था रहेगी. साथ ही सरोवर परिसर में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगाये जायेंगे. शहर के सन्हौली राजेंद्र सरोवर को नौ करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से जीर्णोद्वार व सौन्दर्यीकरण कार्य किया जायेगा. सरोवर का निर्माण 12 माह में निर्माण पूर्ण किया जायेगा, जिसका टेंडर प्रक्रिया मंगलवार को प्रकाशित कर दिया गया है.

पांच एकड़ जमीन में फैले राजेंद्र सरोवर का किया जायेगा जीर्णोद्वार

बताया जाता है कि राजेंद्र सरोवर पांच एकड़ जमीन में फैला हुआ है. सरोवर को पिकनिक स्पाट की तरह विकसित किया जायेगा. सरोवर हाइटेक होगा. आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. लोगों को स्वच्छ, सुंदर माहौल मिलेगा. महिलाओं के लिए सुरक्षा का चौक चौबंद व्यवस्था होगा. लोग घूमने के लिए परिवार के साथ पहुंच सकते हैं. राजेंद्र सरोवर में तीन प्रवेश द्वार बनाया जायेगा. सुरक्षा की दृष्टकोण से चाहरदिवारी होगा. सरोवर में हाई मास्क लाइट लगाया जायेगा. रौशनी का पूर्ण व्यवस्था होगा. परिसर में ही खाने-पीने के लिए दो रेस्टोरेंट बनाया जायेगा. बताया जाता है कि सरोवर में आधुनिक सीढ़ी, आधुनिक झरना, नौका विहार, महिला व पुरुष के लिए आधुनिक शौचालय, पार्किंग एरिया, आधुनिक कुर्सी आदि की व्यवस्था रहेगा. इसके अलावा वाहनों के लिए पार्किंग स्थल होगा.

राजेंद्र सरोवर के अंदर नौका विहार होगा मनोरंजन का मुख्य साधन

बताया जाता है कि राजेंद्र सरोवर में नौका विहार मनोरंजन का मुख्य साधन होगा. सरोवर में कई वोट होगा, जिस पर परिवार के सदस्य के साथ नौका विहार कर सकेंगे. इसके अलावा देखने के लिए जगमग लाइट के बीच पानी वाला झरना होगा. रंग बिरंगी लाइटों सजा रहेगा. सरोवर में सुरक्षा की व्यवस्था रहेगा. बताया जाता है कि जिले का राजेंद्र सरोवर गौरव है. जिले का एकमात्र सरोवर, जो आज अपनी अस्तित्व की लड़ाई वर्षों से लड़ रहा था. ऐतिहासिक धरोहर होने के बावजूद इसके हाल पर सुध लेने वाला कोई नहीं था.

तत्कालीन विधायक पूनम देवी यादव की थी सरोवर की कायाकल्प

राजेंद्र सरोवर उद्यान सन्हौली पोखर के नाम से प्रसिद्ध है. बीते 18 दिसम्बर 2005 में पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने सरोवर का कायाकल्प करायी थी. सरोवर के उद्यान में फूल, ईंट सोलिंग, चारदीवारी का निर्माण और बल्ब लगाया गया था. लेकिन, अब पेड़-पौधे सूख चुके हैं. लोग सरोवर की मिट्टी काटकर घर ले जाते हैं. वर्तमान स्थिति में मवेशी का चारागाह बना हुआ है. सरोवर की पानी दुर्गंध दे रहा है. गंदगी का अंबार लगा हुआ है. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह शहर का एकलौता रमनीक स्थल था. लेकिन आज बुरे दौर से गुजर रहा है. स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है.

उपमुख्यमंत्री ने राजेंद्र सरोवर का लिया था जायजा

बताया जाता है कि नगर सभापति अर्चना कुमारी ने राजेंद्र सरोवर की हालत की जानकारी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को दी थी. जिसके बाद बीते 12 सितम्बर 2024 को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी राजेंद्र सरोवर का जायजा लिया था. उपमुख्यमंत्री को नगर सभापति अर्चना कुमारी ने राजेंद्र सरोवर के जीर्णोद्वार व सौन्द्रीकरण करने का भरोसा दिया था. नगर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्र ने बताया कि राजेंद्र सरोवर के जीर्णोद्वार के लिए मुख्यमंत्री, पर्यटन विभाग, नगर विकास आयोग को कई बार पत्र लिखा गया था. उन्होंने कहा कि वर्षों की मांग पूरा हो गया. लोगों में खुशी का माहौल है.

राजेंद्र सरोवर में क्या रहेगा आधुनिक सुविधा

आधुनिक सीढ़ीहाई मास्क लाइटआधुनिक झरनानौका विहारआधुनिक शौचालयतीन प्रवेश द्वारपार्किंग एरियाआधुनिक कुर्सीदो रेस्टोरेंटवाहन पार्किंग

कहती हैं नगर सभापति

फोटो-18

कैप्सन-अर्चना कुमारी, नगर सभापति.

नगर सभापति अर्चना कुमारी ने बताया कि वर्षों की मांग पूरा होने से खुशी का माहौल है. राजेंद्र सरोवर का 9 करोड़ 12 लाख रूपये की राशि से जीर्णोद्वार व सौन्द्रीकरण किया जायेगा. मंगलवार को टेंडर प्रक्रिया समाचार पत्र में प्रकाशित कर दिया गया है. सरोवर से लोगों को रोजगार की अवसर पैदा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है