निजी क्लिनिक संचालक के साथ मारपीट

नगर पंचायत के हटिया बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक संचालक आदर्श कुमार के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट की.

By RAJKISHORE SINGH | December 29, 2025 9:40 PM

परबत्ता. नगर पंचायत के हटिया बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक संचालक आदर्श कुमार के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट की. घटना रविवार को देर रात मडैया परबत्ता सड़क मार्ग पर महेशलेट मोड़ के समीप अंजाम दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार आदर्श देर रात पसराहा से लौट रहा था. इसी दौरान महेशलेट मोड़ के समीप 7-8 की संख्या में अज्ञात लोगों ने बाइक रोक मारपीट की. इधर, प्रभारी थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है