सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा को ले तैयारी जोरों पर

कमिटी अध्यक्ष कृष्ण मुरारी ने बताया कि कथा को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है

By RAJKISHORE SINGH | September 20, 2025 11:01 PM

मानसी. प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा को लेकर तैयारियां जोरों पर हो रही है. बताते चलें कि जय माता दी युवा मंच बलहा हरदिया पंचायत एवं ब्रम्हा द्वारा आयोजित बलहा बाजार मंदिर के प्रांगण में आयोजित दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर जहां 22 सितंबर को कलश स्थापना के साथ 23 सितंबर से सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया जायेगा. कथा का वाचन कथावाचिका वृन्दावन धाम की कृपा पात्री श्रृयांशी पांडेय द्वारा किया जायेगा. कमिटी अध्यक्ष कृष्ण मुरारी ने बताया कि कथा को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. वहीं दूसरी ओर प्रखंड के सैदपुर पंचायत के जय बाबा ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में आयोजित दुर्गा पूजा के अवसर पर 9 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन समस्त सैदपुर ग्रामवासियों द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा के अवसर पर कलश स्थापना के साथ 22 सितंबर से 30 सितंबर तक कथा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें उत्तर प्रदेश कानपुर के कथा वाचक विनम्र महाराज का कथा श्रवण कराया जाएगा. कथा का संचालन कर रहे आचार्य अवधेश मंडल ने बताया कि कथा को लेकर पूरी तैयारी कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है