नफरत की राजनीति मिटाकर स्थापित की जायेगी विकास की राजनीति : राष्ट्रीय सचिव

नफरत की राजनीति मिटाकर स्थापित की जायेगी विकास की राजनीति : राष्ट्रीय सचिव

By RAJKISHORE SINGH | September 20, 2025 10:31 PM

खगड़िया. सदर विधानसभा क्षेत्र के गोपी टोल से जय जवान, जय किसान, जय संविधान यात्रा का शुभारंभ हुआ. संविधान यात्रा लाभगांव, काशिमपुर, कोठिया व नवटोलिया समेत क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पहुंची. ग्रामीण किसानों, महिलाओं, युवाओं, छात्रों और बुजुर्गों ने यात्रा में शामिल डॉ चंदन यादव का उत्साहपूर्वक स्वागत किया. जगह-जगह लोगों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ चंदन यादव ने यात्रा का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि यह यात्रा केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि जनता के अधिकार व सम्मान के लिए एक जन आंदोलन है. हमें नफरत की राजनीति को खत्म करके प्रेम, भाईचारे व विकास की राजनीति स्थापित करनी होगी. राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि जिले के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. जरा सी बारिश से भी कई इलाकों में जलभराव हो जाता है, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी होती है. मजबूत बुनियादी ढांचा, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा, बेहतर शिक्षा व स्थायी रोजगार के अवसर सुनिश्चित किए जाने चाहिए. यादव ने आश्वासन दिया कि जनता की सभी समस्याओं का समाधान कांग्रेस की प्राथमिकता है. आने वाले समय में एक ठोस कार्ययोजना बनाकर उसका क्रियान्वयन किया जायेगा. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य गांव-गांव विकास व हर घर को सम्मान के सपने को साकार करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है