किशोरी को पुलिस ने किया बरामद

भेजा बाल सुधार गृह

By Prabhat Khabar | April 20, 2024 11:44 PM

भेजा बाल सुधार गृह

परबत्ता. थाना क्षेत्र के लगार पंचायत अंतर्गत एक गांव से बीते 31 मार्च की रात्रि से ही लापता 14 वर्षीय नाबालिक को पुलिस ने बरामद कर लिया. हालांकि पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के बाद किशोरी का न्यायालय में बयान दर्ज करवाया. पुलिस के मुताबिक किशोरी ने अपने माता-पिता के साथ जाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद उसे बालिका सुधार गृह भेजा गया है. वहीं थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर किशोरी को बेगूसराय के बालिका सुधार गृह भेजा गया है. इधर आरोपित युवक की तलाश जारी है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बता दे की किशोरी के परिजनों ने बीते दिनों अपने नाबालिक पुत्री का शादी की नीयत से बहला फुसला कर अपहरण कर लिए जाने का शिकायत दर्ज कराया था. पीड़ित परिजनों की ओर से बताया गया कि उनकी 14 वर्षीय पुत्री ने इसी वर्ष मैट्रिक का परीक्षा दिया था और बीते 31 मार्च के रात्रि से ही लापता है. इस घटना को लेकर सलारपुर के रहने वाले अंकुश कुमार उसके पिता एवं माता को आरोपित बनाया गया था साथ ही यह भी आरोप था कि साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया.

Next Article

Exit mobile version