प्रखंड स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में रिमझिम ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

नगर परिषद क्षेत्र के मथुरापुर खेल मैदान में रविवार को मेरा युवा भारत कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By RAJKISHORE SINGH | December 28, 2025 7:55 PM

खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के मथुरापुर खेल मैदान में रविवार को मेरा युवा भारत कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन सदर विधायक बबलू कुमार मंडल, प्रखंड प्रमुख नवीन कुमार व नगर थाना के सब इंस्पेक्टर के बिना कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. खेल प्रतियोगिता में प्रखंड के वॉलीबॉल की कुल छह टीमों ने भाग लिया. एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 400 मीटर बालिका दौड़ में प्रथम स्थान रिमझिम कुमारी, द्वितीय स्थान आकृति राज, तृतीय स्थान रेशम कुमारी तथा बालक वर्ग में 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्रियांशु कुमार, द्वितीय स्थान रितेश कुमार, तृतीय स्थान राम पूजन कुमार ने प्राप्त किया. सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवाओं को खेल कूद में बढ़-चढ़कर भाग लेने की जरूरत है, क्योंकि खेल के प्रति भारत सरकार व बिहार सरकार मिलकर युवाओं को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं. सब इंस्पेक्टर ने कहा कि आज के परिवेश में महिला भी किसी क्षेत्र में कम नहीं है. प्रमुख ने कहा कि खेल से अनुशासन, शिष्टाचार, राष्ट्र प्रेम की एकता एवं युवाओं को अच्छा संस्कार मिलता है. मंच संचालन जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट एंड गाइड इंद्रदेव कुमार ने किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में रोशन कुमार, अरमान कुमार, छोटू कुमार,विशाल कुमार, कविता कुमारी, रणधीर कुमार, प्रमोद पासवान व राष्ट्रीय युवा कोर हरजीत सिंह, बाल्मीकि कुमार, प्रतीक्षा कुमारी, नीरज कुमार का अहम भूमिका रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है