शिविर लगाकर राशन कार्ड बनाने का आदेश, बीडीओ ने पत्र जारी कर दी जानकारी

बिहार सरकार ने राशन कार्ड के लिए लंबित योग्य लाभार्थियों के लिए मिशन मोड में राशन कार्ड बनाने का आदेश दिया है.

By RAJKISHORE SINGH | September 22, 2025 10:01 PM

गोगरी. बिहार सरकार ने राशन कार्ड के लिए लंबित योग्य लाभार्थियों के लिए मिशन मोड में राशन कार्ड बनाने का आदेश दिया है. इसको लेकर गोगरी बीडीओ राजाराम पंडित ने पत्र जारी कर सभी पंचायत में जनवितरण प्रणाली दुकानदार के साथ कार्यपालक सहायक और उनके साथ एक अन्य स्थानीय पंचायत कर्मी को जिम्मेदारी सौंपी है. जारी पत्र में बताया गया है की विगत 22 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच पंचायत मुख्यालयों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे. इन शिविर में अनुमंडल के अलावा आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे. मिशन मोड में राशन कार्ड उपलब्ध कराने पर काफी जोर दिया गया है. राशन से वंचित योग्य लाभार्थियों के घर का चूल्हा जलने की व्यवस्था राज्य सरकार ने कर दी है. राशन कार्ड के लंबित लाभार्थियों का राशन कार्ड मिशन मोड में बनाने का आदेश सरकार ने जारी किया है. यह राशन कार्ड पंचायत मुख्यालयों में शिविर लगाकर बनाये जाएंगे. खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग के विशेष सचिव उपेंद्र कुमार ने राज्य सरकार के आदेश पर यह निर्देश जारी किया है. बताया गया है कि विभाग ने दो से नौ सितंबर के बीच खगड़िया सहित पूरे राज्य के राशन दुकानों की जांच करायी. पीडीएस प्रकाश ऐप से करायी गयी जांच में सामने आया कि राशन कार्ड के आवेदन लंबित हैं. इन योग्य लाभार्थियों का नाम किसी कारण वश छूट गया है या समीक्षा के क्रम में अनुचित तरीके से कट गया है. सरकार ने अब सभी को मिशन मोड में राशन कार्ड उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. विशेष सचिव ने पत्र में कहा है कि 22 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच सभी पंचायत मुख्यालयों पर कैंप लगाया जाये. इस कैंप में तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. कार्ड बनते ही अक्टूबर माह से इन लाभार्थियों को राशन मिलना शुरू हो जाएगा. गोगरी बीडीओ राजाराम पंडित ने बताया कि सरकार से मिले गाइडलाइंस के मुताबिक संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है