16 सितंबर को दिव्यांगजन विभिन्न मांगों को लेकर करेंगे धरना प्रदर्शन

16 सितंबर को दिव्यांगजन विभिन्न मांगों को लेकर करेंगे धरना प्रदर्शन

By RAJKISHORE SINGH | September 14, 2025 11:05 PM

गोगरी. दिव्यांगजन अपने विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना देंगे. 16 सितंबर को नगर परिषद क्षेत्र के जमालपुर स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में धरना दिया जाएगा. धरना कार्यक्रम को लेकर दिव्यांगजन कल्याण समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी. संगठन के जिला सचिव दिलीप पासवान ने आए हुए दिव्यांगजनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए विस्तार से चर्चा की. कहा कि उनके रहने-खाने की समुचित व्यवस्था की गई है. वहीं दिव्यांगजन कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष पवन कुमार पासवान ने सभी प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने हक की लड़ाई की सफलता के लिए आप सभी दिव्यांगजनों को इसकी जानकारी दें और 16 सितंबर के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. इस अवसर पर सुजीत कुमार, बृजेश कुमार, दयानंद समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है