25 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेलदौर के पनसलवा में करेंगे सभा संबोधित

कैबिनेट से स्वीकृत योजनाओं का शिलान्यास तथा पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन भी इसी अवसर पर किया जाएगा.

By RAJKISHORE SINGH | September 19, 2025 10:37 PM

सतीश नगर में पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह के प्रतिमा का करेंगे अनावरण खगड़िया. कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में शुक्रवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुयी. बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन अब 20 सितंबर के स्थान पर 25 सितंबर 2025 को सुनिश्चित हुआ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के सतीश नगर तथा बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के पनसलवा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान वे पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सतीश प्रसाद सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे. कोशी हाई स्कूल पनसलवा के मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सीएम के संभावित आगमन की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. हेलिपैड निर्माण, प्रदर्शनी स्टॉल, मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य सभी तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही है. उन्होंने कहा कि बीते प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं और कैबिनेट से स्वीकृत योजनाओं का शिलान्यास तथा पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन भी इसी अवसर पर किया जाएगा. मौके पर जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, प्रदेश महासचिव सह बेगूसराय प्रभारी उमेश सिंह पटेल, जिला महासचिव राजीव रंजन, अनुज कुमार शर्मा, सदर प्रखंड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह, अलौली प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष मायाराम मंडल, परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा, छात्र जिलाध्यक्ष सिद्धांत सिंह छोटू, मीडिया सेल जिलाध्यक्ष जय जयराम कुमार, युवा जदयू के गुड्डू यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है