एनडीए के बिहार बंद का रहा मिलाजुला असर, एनएच 31 पर पसरा रहा सन्नाटा
पीएम की मां के खिलाफ अपशब्द कहने के खिलाफ एनडीए में दिखा आक्रोश
पीएम की मां के खिलाफ अपशब्द कहने के खिलाफ एनडीए में दिखा आक्रोश
खगड़िया. एनडीए कार्यकर्ताओं का गुरुवार को बिहार बंद का मिला-जुला असर रहा. सुबह से दोपहर 12 बजे तक एनएच 31 व शहर की विभिन्न सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. शहर की दुकानों पर ताला लटका रहा. लोग जरूरी काम से ही निकल रहे थे. हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद शहर में चहल कदमी बढ़ गयी. एनडीए कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की मां के विरुद्ध अभ्रंश शब्द कहने पर कांग्रेस व राजद के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. एनडीए कार्यकर्ताओं ने शहर के स्टेशन रोड, एनएस रोड, सागमरल चौक, मील रोड, राजेन्द्र चौक, थाना रोड, एमजी मार्ग, बलुआही एनएच 31 आदि पथ में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते भ्रमण किया. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया. श्री खंडेलिया ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां के प्रति कांग्रेस और राजद द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में बिहार बंद का लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला. इस विरोध-प्रदर्शन में सैकड़ों महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी निभायी. मां के सम्मान की रक्षा के लिए संकल्प लिया. महिलाओं ने नारों और बैनरों के बीच खगड़िया की जनता ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि बिहार की धरती मां की गरिमा के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी. प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने पीएम की मां को अभ्रशं शब्द कहकर बिहार की संस्कृति, परंपरा और अस्मिता पर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि मां का सम्मान सिर्फ प्रधानमंत्री की माता की नहीं, बल्कि संपूर्ण नारी शक्ति का है. प्रदर्शन को लेकर पुलिस जगह जगह तैनात था. प्रदर्शन में पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र सिंह, भाजपा नेता बाबूलाल शौर्य, जिला उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, भाजपा नेत्री वंदना सिंह पटेल, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अश्विनी सिंह, अश्विनी चौधरी, भाजपा नेता सुनील मेहता, रोहित राय पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष रितेश शर्मा, नीतीश पटेल, कुलदीप आनंद, आशीष हिंदू, नीलकमल दिवाकर, राजकमल दिवाकर, राहुल राजकुमार, ऋषि कुमार, गौतम साहनी, संजय ठाकुर, रितेश आनंद, हर्ष केडिया, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मृत्युंजय झा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व आमलोग शामिल थे.महेशखूंट में पांच घंटे तक एनएच 31 पर पसरा रहा सन्नाटा
महेशखूंट में एनडीए कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ अपशब्द कहने पर कांग्रेस व राजद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महेशखूंट आसाम रोड चौक पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने 5 घंटे तक सड़क बाधित रखा. महेशखूंट के लोहिया चौक से वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों एनडीए कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. भाजपा झंडा को हाथ में लेकर कांग्रेस व राजद के खिलाफ नारेबाजी की. आसाम रोड चौक पर भाजपा कार्यकर्ता कुंवर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के दिवंगत मां को अभ्रंश शब्द कहना निंदनीय है. शांति व्यवस्था को लेकर गोगरी एसडीओ, थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर राजू कुमार आदि मुस्तैद रहे. मौके पर भाजपा नेता डॉ कुंदन स्वामी, सुबोध कुशवाहा, अवनीश कुमार, रोनित राज, अरुण चौरसिया, गुंजन पासवान, अभिषेक सिंह, दिलीप सिंह सहित दर्जनों एनडीए कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
