प्रधानमंत्री को अपशब्द कहने के विरोध में एनडीए समर्थकों ने निकाला कैंडल मार्च
केंडल मार्च में भाजपा के पूर्वी मंडल अध्यक्ष सोनी देवी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक राय सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए
चौथम. इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकारी यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में बुधवार को एनडीए समर्थकों ने चौथम की सड़कों पर कैंडल मार्च निकाला. केंडल मार्च में भाजपा के पूर्वी मंडल अध्यक्ष सोनी देवी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक राय सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए. कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने हाथ में मोमबत्ती और मसाल लेकर चौथम दुर्गा स्थान से राहुल गांधी, तेजस्वी यादव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए करुआ मोड़ पहुंची. जहां भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष सोनी देवी ने कहा कि मां का अपमान बिहार नहीं सहेगा उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अभद्र भाषा और अनुचित व्यवहार की घोर निंदा करती हूं. वहीं जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक राय ने कहा की राजनीति में विपक्ष को अपनी बातों को लोकतांत्रिक तरीके से रखने में कोई आपत्ति की बात नहीं है लेकिन इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी कहीं से भी स्वीकार नहीं की जा सकती है. मौके पर सोनी देवी ने सभी एनडीए कार्यकर्ताओं से गुरुवार को बिहार बंद को सफल बनाने की अपील की. मौके पर मंडल महामंत्री विजय कुमार गुप्ता, मंडल कार्य समिति प्रेमचंद सिंह, फंटूश कुमार, रविंद्र कुमार गुप्ता, मिथिलेश गुप्ता, प्रभाकर कुमार भास्कर, नीरज कुमार, चंदन देवी पार्वती देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
