16 को मनाया जायेगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

16 को मनाया जायेगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

By RAJKISHORE SINGH | September 9, 2025 9:41 PM

गोगरी. बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्त करने, उसके स्वास्थ्य, पोषण और समग्र विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 16 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जायेगा. इस अभियान के तहत जिला के 1-19 वर्ष तक के लाखों व्यस्क और बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाया जायेगा. 16 सितंबर को दवा लेने से वंचित बच्चों को 19 सितंबर को मॉप-अप दिवस के दिन दवा दी जायेगी. इस संबंध में सचिव समाज कल्याण विभाग, अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग व अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त आदेश जारी कर डीएम व सिविल सर्जन को दिशा निर्देश दिये हैं. यह कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों तथा तकनीकी संस्थानों पर आयोजित किया जायेगा. इसके अंतर्गत 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल 400 मिली ग्राम दवा उम्र के अनुसार निर्धारित खुराक में खिलायी जायेगी. आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को खिलायी जायेगी दवा आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन तालिका के अनुसार (तालिका-क) सेविका द्वारा खिलायी जायेगी. किसी भी स्थिति में बच्चों व अभिभावकों को एल्बेंडाजोल की गोली घर ले जाने के लिए नहीं दिया जाएगा. 6 से 19 वर्ष के वैसे सभी बच्चे जो विद्यालय में पंजीकृत है, लेकिन नियमित रूप से विद्यालय नहीं जाते हैं, व विद्यालय में अपंजीकृत बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन सुनिश्चित किया जायेगा. 6 से 19 वर्ष के बच्चों को सरकारी विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय, मदरसा, संस्कृत विद्यालय व निजी विद्यालय सहित सभी तकनीकी संस्थानों पॉलिटेक्निक, आइटीआइ व गैर तकनीकी संस्थानों में से कृमि मुक्ति के लिए एल्बेंडाजोल की टेबलेट शिक्षकों द्वारा खिलाना सुनिश्चित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है