शादी की नीयत से लड़की अगवा करने का नामजद आरोपित गिरफ्तार, जेल

पुलिस ने शादी करने की नीयत से लड़की अगवा करने के एक आरोपित को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By RAJKISHORE SINGH | September 15, 2025 10:33 PM

बेलदौर. पुलिस ने शादी करने की नीयत से लड़की अगवा करने के एक आरोपित को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के मुताबिक, बेला नोवाद गांव निवासी सुनील यादव के पुत्र गोलू कुमार उर्फ वीर अभिमन्यु को बेलदौर पुलिस ने लड़की अपहरण मामले में गिरफ्तार किया. बताते चलें कि गोलू कुमार उर्फ वीर अभिमन्यु के बड़े भाई ने एक लड़की को शादी करने के नीयत से अपहरण कर लिया था. उक्त मामले में बेलदौर पुलिस ने लड़के के भाई को गिरफ्तार किया. जिसे प्रशासनिक प्रक्रिया पूरा करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि लड़की अपहरण मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है