profilePicture

मुंगेर विवि ने महाराजा सुहेल देव यूनिवर्सिटी को हराया

मुंगेर विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रनों का स्कोर खड़ा किया

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 10:12 PM
an image

खगड़िया. उड़ीसा में आयोजित ईस्ट जॉन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट (मेंस) टूर्नामेंट के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को मुंगेर विश्वविद्यालय और महाराजा सुहेल देव यूनिवर्सिटी आजमगढ़ के बीच टी-20 मैच खेला गया. मुंगेर विश्वविद्यालय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. मुंगेर विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमें खिलाड़ी गोलू कुमार ने 32 गेंदों पर 3 छक्के और 7 चौकों के साथ 54 रन बनाए. खिलाड़ी हर्षित आनंद ने 48 गेंदों पर 8 चौकों और 4 छक्कों के साथ 78 रन बनाए और राज वर्मा 30 रन का योगदान टीम को दिया. महाराजा सुहेल देव यूनिवर्सिटी आजमगढ़ के बल्लेबाजों ने मुंगेर विश्वविद्यालय की कड़ी गेंदबाजी का सामना करते हुए 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 167 रन पर सिमट गयी. जिसमें सर्वाधिक खिलाड़ी शिवम सिंह ने 57 रन और नवीन गुप्ता 29 रन बनाया. गेंदबाजी करते हुए मुंगेर विश्वविद्यालय के अमन कुमार सिंह ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट, सुमित केशरी ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट, अमन और शिवम ने 1-1 विकेट चटकाया. वहीं महाराजा सुहेल देव यूनिवर्सिटी आजमगढ़ की ओर से मनीष सिंह ने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट लिया. खिलाड़ी ने धनंजय यादव, आदित्य नारायण, नवीन गुप्ता 1-1 विकेट अपने नाम किया. मुंगेर विश्वविद्यालय टीम मैनेजर कोशी महाविद्यालय के डॉ. संजय कुमार, मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. संजय कुमार, डीएस डब्लू प्रो. डॉ. भवेशचंद्र पांडे, जेआरएस कॉलेज के प्राचार्य देवराज सुमन, कोशी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ तौसीफ मोहसिन, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो डॉ कपिलदेव महतो, डॉ नरेश यादव आदि लोगों ने बधाई दिया. मैच के निर्णायक शाश्वती सतपति, विश्वजीत अदाकारी और स्कोरर अभिषेक मोहंती सौंदर्य ने निभाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version