कालाबाजारी की आशंका पर एमओ ने की छापेमारी
डीएम के निर्देश पर अतिरिक्त राशन जब्त कर की जा रही कार्रवाई
-इतमादी के बारूण पीडीएस गोदाम में मिला स्टाक से 33 क्विंटल चावल अधिक -डीएम के निर्देश पर अतिरिक्त राशन जब्त कर की जा रही कार्रवाई बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के इतमादी पंचायत के बारुण गांव के जन वितरण प्रणाली विक्रेता इंद्रजीत कुमार द्वारा राशन वितरण में स्टॉक से अधिक जमा राशन जब्त किया गया. व्यापक धांधली बरतने का मामला प्रकाश में आते ही डीएम के निर्देश पर कालाबाजारी का स्टाक से अधिक जमा राशन जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर जब बेलदौर एमओ गांधीनगर स्थित एक निजी दरवाजे पर से 44 किलोग्राम के 88 बोरा चावल बरामद किया जो कि स्टाक पंजी एवं पाॅस मशीन से लगभग 27 क्विंटल 22 किलोग्राम चावल अधिक है. जांच के दौरान ग्रामीणों ने एम ओ को बताया कि आरोपित डीलर की दुकान बारुण गांव में है. लेकिन आरोपित डीलर अनुज्ञप्ति गोदाम स्थल से करीब 5 किलोमीटर दूर गांधीनगर पचबीघी में एक निजी घर से राशन का वितरण करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गत जून जुलाई एवं अगस्त 3 माह का राशन उठाव को लेकर उपभोक्ताओं का तीन माह का फिंगर लिया गया. लेकिन उपभोक्ताओं को दो माह का ही राशन वितरण किया गया. पीड़ित उपभोक्ताओं के मुताबिक आरोपित डीलर के पास मशीन में 11 क्विंटल 52 किलोग्राम चावल है, जबकि 78 किलोग्राम गेहूं है लेकिन एमओ के निरीक्षण में 44 क्विंटल चावल बरामद हुआ जो भंडार में 33 क्विंटल चावल अधिक है ऐसे में सवाल उठता है कि आरोपित डीलर के गोदाम में अतिरिक्त चावल कहां से आया उपभोक्ताओं के मुताबिक आरोपित डीलर द्वारा प्रति यूनिट एक से डेढ़ किलोग्राम राशन काट कर देता है वहीं जब वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आरोपित डीलर के निजी दरवाजे पर संचालित गोदाम का निरीक्षण करने एम ओ पहुंचे तो आरोपित डीलर के समर्थक द्वारा एमओ के साथ बदसलूकी करने की भी खबर है. इसकी सूचना जब एम ओ ने एसडीओ समेत वरीय अधिकारियों को दी तो तत्काल सीओ अमित कुमार, इतमादी पिकेट पुलिस उक्तस्थल पहुंचकर जब्त किए गए स्टाक से अधिक राशन को ट्रैक्टर पर लोड कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए. इस संबंध में गोगरी एसडीओ ने बताया कि मामले पर पैनी नजर बनाए हुए हैं, स्टाक से अधिक राशन को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
