बदमाशों ने मजदूर को मारी गोली, घायल

प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

By RAJKISHORE SINGH | May 8, 2025 7:56 PM

गोगरी. जिले के सीमावर्ती क्षेत्र मुंगेर जिले के हरिनमार थाना क्षेत्र के बरियारपुर में खेतिहर मजदूर को बदमाशों ने गोली मार दी. जिसके कारण मजदूर जख्मी हो गया. बताया जाता है कि रेता निवासी निको सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह को बदमाशों ने गोली मारी है. घायल के परिजन ने आनन फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घायल मुन्ना सिंह ने बताया कि वह बरियारपुर बहियार में गेहूं का फसल काट रहे थे. तभी अपराधी बिहारी सिंह और उनके सहयोगी हथियार से लैस होकर वहां पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए पैर में गोली मार दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है