विधानसभा चुनाव को लेकर हुई बैठक

विधानसभा चुनाव को लेकर हुई बैठक

By RAJKISHORE SINGH | September 26, 2025 10:16 PM

खगड़िया. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 से संबंधित विधि व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी नवीन कुमार व पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें विधि-व्यवस्था को लेकर पूर्व में दिए गए निर्देशों की समीक्षा व उनके अनुपालन की स्थिति का आकलन करने किया गया. बैठक के दौरान शस्त्र सत्यापन, पुलिस लाइन आर्मरी की स्थिति तथा अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी. इसके अतिरिक्त, बिहार क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत भेजे गए प्रस्तावों की गुणवत्ता की समीक्षा की तथा गंभीर आपराधिक मामलों, लंबित व निष्पादित कांडों की स्थिति पर चर्चा की.. बैठक में विधि व्यवस्था कोषांग के वरीय प्रभारी विमल कुमार, तेजनारायण राय, दोनों अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है