खगड़िया के मानव को लहेरियासराय, दरभंगा में चौथा स्थान

ताल चेस क्लब दरभंगा के तत्वावधान में प्रथम के एसकाॅलेज रेपिड ओपन अंतरजिला शतरंज प्रतियोगिता रविवार को लहेरियासराय में संपन्न हुई.

By RAJKISHORE SINGH | September 15, 2025 10:20 PM

मानसी. ताल चेस क्लब दरभंगा के तत्वावधान में प्रथम के एसकाॅलेज रेपिड ओपन अंतरजिला शतरंज प्रतियोगिता रविवार को लहेरियासराय में संपन्न हुई. इसमें खगड़िया के अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी मानव कुमार ने भी भाग लिया था. विभिन्न जिले से आए 46 खिलाड़ियों के बीच मानव कुमार ने चौथा स्थान प्राप्त कर मेडल और नकद पुरस्कार ग्रहण किया. उक्त जानकारी नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवंत ने दी है. यशवंत ने बताया कि मानव बहुत ही होनहार खिलाड़ी है जो लगातार नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी खगड़िया के द्वारा आयोजित निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता में खेलकर अपने शतरंज की क्षमता को बढ़ाया है. मानव के प्रदर्शन पर शतरंज अकादमी के अध्यक्ष अभय कुमार बिक्की, उपाध्यक्ष विवेक भगत, कोषाध्यक्ष अंबुज कुमार पौद्दार खिलाड़ी केशव कुमार यशवंत, माधव कुमार यशवंत, युगल किशोर आदि ने बधाई संदेश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है