अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी में सुविधाओं की कमी, मरीजों को होती है परेशानी
अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी इन दिनों गंभीर अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है.
गोगरी. अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी इन दिनों गंभीर अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है. कई प्रखंडों की बड़ी आबादी के इलाज का भार उठाने वाला यह अस्पताल मूलभूत सुविधा, डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी झेल रहा है. स्थिति ऐसी है कि यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को या तो घंटों इंतजार करना पड़ता है या फिर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर या बेगूसराय रेफर कर दिया जाता है. इसको लेकर गोगरी के शिरनियां निवासी मनोज कुमार मिश्रा ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को पत्र भेजकर अस्पताल में शौचालय, पेयजल, चिकित्सक लिफ्ट, अल्ट्रासाउंड, पोस्टमार्टम, ब्लड बैंक, सिटीस्केन, दंत शल्य चिकित्सक, महिला चिकित्सक, ऑर्थोपेडिक सर्जरी, नेत्र सर्जन आदि सुविधा देने की मांग की है. मनोज मिश्रा ने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल का भवन बहुत बड़ा है, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है. मामूली बीमारी में मरीजों को इलाज नहीं कर प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद रेफर कर दिया जाता है, जिससे कई बार मरीज की मौत तक रास्ते में हो जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
