प्रभात फेरी के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा खगड़िया का 44वां स्थापना दिवस

प्रभात फेरी के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा खगड़िया का 44वां स्थापना दिवस

By RAJKISHORE SINGH | May 9, 2025 10:47 PM

प्रभात फेरी से होगी शुरुआत, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम10 मई 1981 को हुई थी जिले की स्थापना

इससे पहले खगड़िया मुंगेर जिले का था हिस्सा

खगड़िया. शनिवार को खगडिया का 44 वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा. प्रभात फेरी के साथ धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया जायेगा. स्थापना दिवस के अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 10 मई की सुबह स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी. स्थापना दिवस समारोह का आगाज सुबह 7:00 बजे प्रभात फेरी से होगा. प्रभात फेरी समाहरणालय से निकलकर राजेंद्र चौक तक जाएगी. प्रभात फेरी के बाद सुबह 7:30 बजे सभी प्रखंड मुख्यालय में साइकिल रैली निकली जाएगी. जिसमें छात्रों और युवाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी होगी.

समाहरणालय में दीपोत्सव का किया जायेगा आयोजन

स्थापना दिवस के अवसर पर समाहरणालय में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा. खेल विभाग पदाधिकारी द्वारा इंडोर स्टेडियम में बैंडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिला जन संपर्क पदाधिकारी कौशिकी ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में अग्नि शमन व आपदा से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. मॉक ड्रिल कर जानकारी दी जाएगी. खेल भवन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

ब्लू लाइट से जगमग करेगा सभी सरकारी कार्यालय

स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी कार्यालय ब्लू लाइट से जगमग करेगा. जिला प्रशासन ने सभी कार्यालय के प्रधान को निर्देश दिया है कि समाहरणालय भवन के साथ सभी सरकारी कार्यालय को ब्लू लाइट से सजाया जाएगा.

44 वर्षों में कहां से कहां पहुंच गया खगड़िया

10 मई 1981 से पहले खगड़िया अनुमंडल था. बीते 44 वर्षो में खगड़िया का विकास हुआ है. हर क्षेत्र में खगड़िया की पहचान बनी है. सेंट्रल बैंक के सेवानिवृत वरीय प्रबंधक आनंद कुमार की माने तो स्थापना काल से खगड़िया सभी क्षेत्रों में विकसित हुआ है. उन्होंने बताया कि जिले के स्थापना के बाद शिक्षा के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, महिला कॉलेज, डीएवी पब्लिक स्कूल खगड़िया व गोगरी में एएनएम स्कूल, आईटीआई, पॉलटेक्निक कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की गयी है. जहां से प्रत्येक साल हजारों बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

460 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज का होगा निर्माण

खगड़िया में 460 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया है. वरीय प्रबंधक आनंद कुमार ने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र में भी बेहतर काम हुआ है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल के सौ बेड का अत्याधुनिक अस्पताल बनाया गया है. रेफरल अस्पताल का आधुनिकरण किया गया है. अस्पताल में सभी प्रकार की जांच की सुविधा मिल रही है.

शहर में जाम से मुक्ति दिलाने के लिए आरओवी का किया गया निर्माण

शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए आरओवी का निर्माण किया गया है. शहर के उत्तरी व दक्षिणी भाग के लोगों को आवागमन में सुविधा मिल रही है. बीपी मंडल पुल का जीर्णोद्धार किया गया है. मानसी, महेशखूंट व खगड़िया जंक्शन पर अमृत भारत परियोजना के तहत स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावे शहर की सड़के चकाचक है. अलौली में गढ़ घाट पर पुल का निर्माण किया जा रहा है. शहर के वायपास रोड होते हुए बूढ़ी गंडक पर पुल का निर्माण किया जाएगा. बिहार सरकार द्वारा राशि की स्वीकृति दे दी गयी है. स्थापना दिवस को लेकर जिले के लोग उत्साहित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है