बचपन प्ले स्कूल में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

शहर के बचपन प्ले स्कूल में शनिवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया. विजय दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया गया.

By RAJKISHORE SINGH | July 26, 2025 10:24 PM

खगड़िया. शहर के बचपन प्ले स्कूल में शनिवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया. विजय दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया गया. बच्चों ने स्कूल से रैली निकालकर महिला थाना परिसर पहुंचा. वहीं इससे पहले कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बनाए गए तैलचित्र पर वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर पुष्पा कुमारी ने बच्चों से कहा कि कारगिल विजय दिवस सिर्फ एक ऐतिहासिक दिन नहीं है, यह देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है. स्कूल के डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार ने बच्चों से कहा कि भारत सरकार ने 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध में जीत की औपचारिक घोषणा की. कहा कि वीर जवानों ने कठिन परिस्थितियों में भी दुश्मन के दांत खट्टे किए और कारगिल की चोटी पर तिरंगा लहरा कर भारत के मान सम्मान को बढ़ाया. मौके पर साइबर थाना के डीएसपी, महिला थाना प्रभारी अर्चना कुमारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है