आश्विन नवरात्र पर गायत्री प्रज्ञापीठ बलहा में कलश स्थापित

प्रखंड के छोटी बलहा स्थित गायत्री प्रज्ञापीठ में आश्विन नवरात्र पर कलश स्थापित की गयी.

By RAJKISHORE SINGH | September 22, 2025 9:18 PM

मानसी. प्रखंड के छोटी बलहा स्थित गायत्री प्रज्ञापीठ में आश्विन नवरात्र पर कलश स्थापित की गयी. ऋषिपुत्र संतोष कुमार के पुरोहितत्व में मुख्य यजमान दिवाकर सिंह ने मंत्रोच्चारण के साथ कलश पूजन की. तत्पश्चात हवन यज्ञ की शुरुआत की गयी. श्रद्धालुओं ने हवन कुंड में मंगल आहुतियां देकर वातावरण को धार्मिक रमणीक कर दिया. गायत्री साधकों ने नौ दिवसीय अनुष्ठान, व्रत का संकल्प लिया. विश्व कल्याण को लेकर साधक प्रतिदिन मंत्र-जप,ध्यान-साधना किया करेंगे. वरिष्ठ साधक सुदाम कुमार ने कहा कि अनुष्ठान की पूर्णहुति पर नौवें दिन एक अक्टूबर बुधवार को कन्या पूजन किया जायेगा. मौके पर श्रवण आर्य, अनुराग कुमार, आयांश राज, सीता देवी,रणवीर कुमार सहित अन्य भक्तगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है