अतिक्रमण हटाने में व्यवधान, प्राथमिकी दर्ज

परबत्ता थाना क्षेत्र के उदयपुर में बीते 13 सितंबर को जिलाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे सीओ मोना गुप्ता व थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार को लोगों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा था

By RAJKISHORE SINGH | September 21, 2025 9:30 PM

गोगरी. परबत्ता थाना क्षेत्र के उदयपुर में बीते 13 सितंबर को जिलाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे सीओ मोना गुप्ता व थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार को लोगों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. जिसके कारण अतिक्रमण हटाने में बाधा उत्पन्न हुई थी. सीओ ने परबत्ता थाना में अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. परबत्ता थाना में कांड संख्या 351/25 दर्ज किया है. सीओ ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर 13 सितंबर को ग्राम उदयपुर जाकर प्रश्नगत भूमि पर दखल देहानी किया जा रहा था. डीसीएलआर गोगरी के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक अरबिंद कुमार, पुलिस अपर निरीक्षक अजय कुमार तथा पुलिस केन्द्र खगड़िया से आये महिला एवं पुरुष पुलिस दखल देहानी करा रहे थे. इस दौरान अज्ञात लोग दखल देहानी की प्रक्रिया में बाधा करने लगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है